गली मोहल्ले के पाप तो सबको नज़र आ जाते हैं लेकिन मंदिर के पाप आसानी से नज़र नहीं आते .या तो उन्हें छुपा दिया जाता है या नज़रंदाज़ कर दिया जाता है सबकी हिम्मत भी नहीं कि उस पाप को उजागर कर सके . इसके पीछे हमारी वह मान्यता भी है की मंदिर पुण्य -धाम हैं और पुजारी एक पवित्र व्यक्ति .सेना ,संसद ,न्यायालय ऐसे ही मंदिर थे जिन पर कोई उंगली नहीं उठता था .आज जब ये मंदिर भी गली मोहल्ले के पाप कमाने लगे हैं तो समाज भला कब तक सहन करता .इन जगहों के पाप क्या इसलिए माफ़ किये जा सकते हैं की ये पाप तो मंदिर में हुए हैं ? पाप तो आखिर पाप है वो चाहे गली मोहल्ले में हो या मंदिर-मस्जिद में .पुजारी और मौलवी का पाप पूरे राज्य को ,पूरे समाज को संकट में डालता है इनके पाप गली मोहल्ले के पाप से ज्यादा खतरनाक हैं .दीवारें पाप नहीं करतीं लेकिन पापी पुजारियों को वे बदल भी नहीं सकतीं उन्हें बदलने के लिए समाज को आगे आना पड़ता है , हिम्मत करनी पड़ती है।-सत्यमेव जयते
Friday, July 27, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
satyamev jayte
ReplyDeletejab kabhi mandir-o-masjid me paap hota hai
ReplyDeleteyaqeen janiye allah ka dil rota hai
ho gunahgaar pujaree ya maulvee koi
bojh is paap ka sara samaj dhota hai
ab to in band mutthiyon ko kholna hoga
ReplyDeletedil ki dandi pe paap - puny tolna hoga
isase pahle ki peediyon k gunahgar banen
maun ko todkar phir humko bolna hoga