परिणाम कुछ भी हो ,चाहे जो हो अन्ना के अनशन से एक बार फिर जनता की जीत जरूर हुई है । यह क्या कम बड़ी बात है क़ि भ्रस्टाचार में आकंठ डूबे रहने वाले लोग स्वयं इसके खिलाफ कानून बनाने जा रहे हैं । इसका असर बाकी भ्रष्ट राष्ट्रों पर भी जरूर पड़ेगा वहां क़ि जनता भी जाग गयी है .जय हो .
Saturday, August 27, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)